मयंक अग्रवाल को लेकर चिंतित आकाश चोपड़ा, जानिए क्या है वजह

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका मिला, लेकिन वह तीन पारियों में 33, 4 और 22 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा इस सलामी बल्लेबाज की फॉर्म को लेकर चिंतित हैं। आकाश चोपड़ा का मानना है कि केएल राहुल की गैरमौजूदगी में मिले मौके को मयंक अग्रवाल बेकार जाने दे रहे हैं।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मयंक अग्रवाल अपने मौकों को बेकार कर रहे हैं। वह कानपुर में अच्छा नहीं खेले, ऐसा लगा था कि आपको मुंबई में खेलने का मौका नहीं मिलेगा, लेकिन आप मुंबई में खेले और अच्छे रन बनाए। जो शानदार बात है।’ मयंक को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में पारी का आगाज करने का मौका मिला था, उन्होंने मुंबई टेस्ट में 150 और 62 रनों की पारी खेली थी।

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, ‘फिर आप दक्षिण अफ्रीका गए, वहां आपने एक अच्छी पारी खेली, भारत आए यहां मौका मिलने पर कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। आपने इतने रन नहीं बनाए हैं कि केएल राहुल टीम में वापस आएं तो आपको टीम में खेलने का मौका मिले। यह आपके लिए आने वाले समय में दिक्कत वाली बात हो सकती है। आप मौके का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं।’

Related Articles

Back to top button