सस्ता हो रहा सोना-चांदी, गोल्ड 400 रुपये और सिल्वर 2500 रुपये टूटा

स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली के कारण सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 400 रुपये घटकर 97,620 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव शुक्रवार को 300 रुपए की गिरावट के साथ 97,500 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं चांदी की कीमत 2,500 रुपये गिरकर 1,09,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर आ गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है।
वैश्विक बाजार में चांदी की कीमतें बढ़ी
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नरमी के कारण सोने में कमजोरी रही, जो 3,290 डॉलर प्रति औंस के आसपास रहा। वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर 0.12 प्रतिशत बढ़कर 3,294.31 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
सुरक्षित निवेश की मांग हुई कमजोर
एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एवं करेंसी के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक जतीन त्रिवेदी ने कहा कि यह गिरावट अमेरिकी फेडरल रिजर्व के लगातार आक्रामक रुख और निकट भविष्य में ब्याज दरों में कटौती के कोई संकेत न मिलने के कारण आई है। इससे सुरक्षित निवेश वाली परिसंपत्तियों के प्रति धारणा कमजोर हुई है।
सप्ताह के अंत में नकारात्मक रुझान रहा
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन सोने में नकारात्मक रुझान रहा और साप्ताहिक आधार पर यह गिरावट के साथ बंद होगा। यह गिरावट समग्र रूप से मांग में कमी और अमेरिकी डॉलर में मजबूत सुधार के कारण हुई है। यह इस सप्ताह अब तक 2 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के साथ नौ सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।
टैरिफ अनिश्चितताओं के कारण बाजार में दिखी सतर्कता
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कीमती धातु अनुसंधान विश्लेषक मानव मोदी के अनुसार, औद्योगिक धातुओं में गिरावट के बीच चांदी की कीमतें कम रहीं। वैश्विक टैरिफ अनिश्चितताओं के कारण बाजार प्रतिभागी सतर्क बने हुए हैं।
अमेरिकी गैर-कृषि वेतन आंकड़ों पर निवेशकों की नजर
मोदी ने कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों को 4.25 से 4.50 प्रतिशत के दायरे में स्थिर रखा है। इस निर्णय के बाद अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की टिप्पणियों से सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें धूमिल हो गई हैं। उन्होंने कहा कि बाजार सहभागियों का ध्यान दिन में बाद में आने वाले अमेरिकी गैर-कृषि वेतन आंकड़ों और टैरिफ से संबंधित फैसलों पर रहेगा।