FBI निदेशक बोले- चीन के प्रभाव का मुकाबला करेगा न्यूजीलैंड में नया कार्यालय; ड्रैगन ने की आलोचना

अमेरिका की संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक काश पटेल ने न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन में एफबीआई के पहले कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह कदम दक्षिण प्रशांत महासागर में चीन के प्रभाव का मुकाबला करने के लिए उठाया गया है। उनके इस बयान ने न्यूजीलैंड केलिए कूटनीतिक असहजता पैदा कर दी। वहीं, चीन ने भी उनके बयान पर नाराजगी जताई है।

पटेल ने गुरुवार को वेलिंगटन में इस नए कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद वहां के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। यह कार्यालय अब खुफिया साझेदारी करने वाले ‘फाइव आइज’ देशों (अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन) के साथ न्यूजीलैंड को भी जोड़ेगा। यह नया कार्यालय उन एफबीआई अधिकारियों के लिए एक स्थानीय केंद्र के रूप में काम करेगा, जो अब तक ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा से निगरानी में काम कर रहे थे।

अमेरिकी दूतावास ने गुरुवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें पटेल कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि यह कार्यालय चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रभाव को रोकने में मदद करेगा। लेकिन न्यूजीलैंड के मंत्रियों ने इस दावे को विनम्रता से खारिज कर दिया। सरकार की तरफ से जारी बयान में चीन का कोई जिक्र नहीं किया गया और बताया गया कि बैठक का मकसद ऑनलाइन बाल शोषण और नशीली दवाओं की तस्करी जैसे अपराधों से निपटना था।

न्यूजीलैंड के मंत्रियों ने किया बचाव
न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स ने कहा, हमारी बातचीत में यह मुद्दा नहीं उठा। सुरक्षा सेवाओं की मंत्री जुडिथ कॉलिन्स ने कहा कि फोकस केवल अंतरराष्ट्रीय अपराध पर होगा। मैं किसी और की प्रेस विज्ञप्तियों पर प्रतिक्रिया नहीं देती। वहीं, व्यापार मंत्री टॉड मैक्ले ने एक रिपोर्टर के सवाल के जवाब कहा कि सरकार ने कार्यालय के उद्घाटन का जश्न नहीं मनाया। उन्होंने कहा, कल सिर्फ इसकी घोषणा हुई थी और इस पर चर्चा की गई थी।

Related Articles

Back to top button