फार्मा प्लांट विस्फोट में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40 हुआ, इसमें ओडिशा के नौ और यूपी का एक श्रमिक

Vतेलंगाना में रासायनिक कारखाने में हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हो गई। इसमें अब तक ओडिशा के नौ श्रमिकों की मौत हो चुकी है। 30 जून को तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशमिलारम में एक फार्मास्युटिकल प्लांट में बड़ा विस्फोट हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 48 वर्षीय व्यक्ति इस विस्फोट में 70 प्रतिशत से अधिक जल गया था और शनिवार को अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
ओडिशा के 14 लोग हुए प्रभावित
अधिकारियों ने डीएनए विश्लेषण का उपयोग करके ओडिशा के एक और व्यक्ति की पहचान की पुष्टि की है। ओडिशा परिवार निदेशालय के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) प्रीतिश पांडा ने बताया कि पीड़ित की पहचान पूर्ण चंद्र साहू के रूप में हुई है, जो कटक जिले के सुकरपाड़ा के मूल निवासी थे। नौ मृतकों में से तीन ओडिशा के गंजम जिले के, दो कटक के, दो नवरंगपुर के और एक-एक बालासोर और जाजपुर जिले के थे। उन्होंने बताया कि सभी मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पांडा ने आगे बताया कि विस्फोट में अन्य चार लोग घायल हो गए, जिनमें से दो को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि अन्य दो का इलाज चल रहा है।
अधिकारी ने बताया कि घायलों में गंजम जिले का समीर पाधी भी शामिल है जो 35 प्रतिशत तक जल जाने के कारण आईसीयू में भर्ती था। उसकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है और अब उसे आईसीयू से बाहर निकाल लिया गया है। इस विस्फोट से ओडिशा के कुल 14 लोग प्रभावित हुए।
मृतकों की पहचान और शवों को परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी
संगारेड्डी जिले के कलेक्टर चंद्रशेखर बडुगु ने बताया कि शनिवार सुबह तक 19 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा था। विस्फोट के बाद लापता हुए नौ लोगों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान करने और उनके पार्थिव शरीर को परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है। शुक्रवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने विस्फोट में जान गंवाने वाले ओडिया श्रमिकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।