अचानक सड़क पर गिरा युवक.. हो गया बेहोश, आसपास के लोग भी नहीं बचा पाए

मुरादाबाद: भोजपुर के काबुली चौक के पास अचानक सड़क पर गिरकर युवक की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मचा। नगर के मोहल्ला जामा मस्जिद निवासी मोहम्मद रिहान (28) नगर स्थित मोबाइल कंपनी में काम करता था। वह बुधवार दोपहर घर से खाना खाकर पैदल जा रहा था।
मोहल्ला काबुली चौक के पास अचानक चक्कर आने के कारण रिहान सड़क पर गिर गया। इसके बाद वह बेहोश हो गया। उसे मोहल्ले के लोग तुरंत इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले गए। जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
रिहान की मौत की खबर मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी फौजिया कुरेशी, मां रऊफी, पिता गुफरान कुरैशी एवं भाई-बहनों रो रोकर बुरा हाल था। उसकी छह माह पूर्व शादी हुई थी।
चलती बाइक पर युवक को आया था हार्ट अटैक
इससे पहले अप्रैल माह में मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के पचपेड़ा मोहल्ले में चलती बाइक पर युवक को अचानक हार्ट अटैक आ गया था। वह काफी देर तक तड़पता रहा, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
जान गंवाने वाले युवक की पहचान हंजला (22) पुत्र गुलजार निवासी भेंड़ा वाली गली थाना कटघर के रूप में हुई। हंजला बुलेट बाइक से किसी जरूरी काम से घर से निकला था। जैसे ही वह पचपेड़ा मस्जिद के पास पहुंचा, तभी अचानक उसे हार्ट अटैक आ गया।