शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेसेंक्स 1200 से ज्यादा अंक गिरा, निफ्टी 24600 के नीचे

शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के एक दिन बाद मंगलवार को बड़ी गिरावट रही। बेंचमार्क सेंसेक्स 1,282 अंक गिर गया। जबकि एनएसई निफ्टी 346.35 अंक या 1.39 प्रतिशत गिरकर 24,578.35 अंक पर आ गया।
भारत-पाकिस्तान में सीजफायर के बीच जारी तनाव और अमेरिका-चीन के बीच हुए समझौतों के बाद शेयर बाजार में गिरावट के साथ बंद हुआ। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,281.68 अंक या 1.55 प्रतिशत गिरकर 81,148.22 अंक पर बंद हुआ। इसमें से 25 शेयर नुकसान में और पांच शेयर लाभ में बंद हुए। कारोबार के दौरान यह 1,386.21 अंक या 1.68 प्रतिशत गिरकर 81,043.69 अंक पर आ गया।
किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस में सबसे ज्यादा 3.54 फीसदी की गिरावट आई। जबकि पावर ग्रिड में 3.4 फीसदी, इटरनल में 3.38 फीसदी, एचसीएल टेक में 2.94 फीसदी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में 2.88 फीसदी और भारती एयरटेल में 2.74 फीसदी की गिरावट आई। इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, मारुति, टाटा मोटर्स और एमएंडएम भी पिछड़ गए। सन फार्मा, अडानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक और टेक महिंद्रा के शेयरों में लाभ रहा।
क्षेत्रीय सूचकांकों में बीएसई फोकस्ड आईटी में 2.44 प्रतिशत, टेक (2.39 प्रतिशत), आईटी (2.21 प्रतिशत), यूटिलिटीज (1.35 प्रतिशत), पावर (1 प्रतिशत), धातु (0.95 प्रतिशत) तथा तेल एवं गैस (0.95 प्रतिशत) में गिरावट आई। स्वास्थ्य सेवा, औद्योगिक, पूंजीगत सामान, सेवा और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में लाभ रहा।