इंडोनेशिया में अनुपयोगी गोला-बारूद में हुआ विस्फोट, चार सैनिकों समेत 13 लोगों की मौत

इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा प्रांत में सोमवार को हुए एक भीषण विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई। इनमें चार सैनिक शामिल हैं। यह विस्फोट एक्सपायर हो चुके गोला बारूद में हुआ। हालांकि विस्फोट की वजह क्या रही, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। इसकी जांच चल रही है।
क्या है मामला
इंडोनेशिया की सेना ने बताया कि इंडोनेशिया की सेना के सदस्य इस्तेमाल न होने वाले और एक्सपायर गोला बारूद को शिफ्ट कर रहे थे। यह गोला बारूद गुरुट जिले में स्थित सेना के केंद्रीय गोदाम में रखे थे। इसी दौरान एक विस्फोट हुआ और फिर एक के बाद एक कई विस्फोट हुए। इन विस्फोटों में नौ नागरिक और सेना के चार जवान मारे गए। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। सेना इस बात की जांच कर रही है कि क्या एक्सपायर गोला बारूद को शिफ्ट करने में किसी तरह की लापरवाही तो नहीं हुई।
गनीमत रही कि जिस जगह हादसा हुआ, वह रिहायशी इलाके से काफी दूर है, और यहां अक्सर एक्सपायर गोला बारूद को खत्म किया जाता है। हालांकि धमाकों के बाद मिलने वाले धातु के टुकड़ों के लिए कई बार स्थानीय लोग वहां आ जाते हैं। माना जाता रहा है कि इसी वजह से हादसे में आम नागरिकों की मौत हुई।