रूस का यूक्रेन पर इस साल का सबसे छोटा ड्रोन हमला, जेलेंस्की बोले- पुतिन से ही होगी बात

कीव:  रूस ने सोमवार की रात यूक्रेन पर 10 शाहेद और नकली ड्रोन दागे। यूक्रेनी वायु सेना के मुताबिक, यह इस साल का सबसे छोटा ड्रोन हमला था। यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब दोनों देश तुर्किये में संभावित शांति वार्ता की तैयारी कर रहे हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन को गुरवार को इस्तांबुल में सीधी बातचीत का प्रस्ताव रखा है, जिस पर क्रेमलिन ने अब तक सीधे तौर पर कोई जवाब नहीं दिया है।

जेलेंस्की के सलाहकतार मिखाइलो पोडोल्याक ने रूसी पत्रकारों के एक यूट्यूब कार्यक्रम में मंगलवार को कहा कि जेलेंस्की इस्तांबुल में पुतिन के अलावा किसी अन्य रूसी अधिकारी से नहीं मिलेंगे। उन्होंने कहा कि निचले स्तर पर शांति वार्ता सिर्फ समय की बर्बादी होगी। इस बीच, यूरोपीय नेताओं ने आरोप लगाया है कि पुतिन युद्ध को लंबा खींच रहे हैं, ताकि वह अपनी बड़ी सेना के दम पर और जमीन पर कब्जा कर सकें।

इससे पहले, पश्चिमी और यूरोपीय नेताओ की ओर से सोमवार को बिना किसी शर्त के एक महीने के युद्ध विराम को लागू करने की पेशकश की थी, जिसे रूस ने खारिज कर दिया था। इसके साथ ही रूस ने यूक्रेन पर 100 से अधिक ड्रोन भी दागे। पुतिन ने इस प्रस्ताव के बजाय तुर्किये में सीधे बातचीत की पेशकश की थी। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने जोर देकर कहा कि रूसी प्रतिनिधिमंडल बिना किसी पूर्व शर्त के इस्तांबुल में बातचीत के लिए तैयार रहेगा।

Related Articles

Back to top button