मकान के लालच में पत्नी की हत्या कर काटा गला, शव घर में दफनाया, गंगा में फेंका मोबाइल-आधार

मुरादाबाद:  मकान के लालच में दिल दहला देने वाला मामला मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी की पहले ईंट से वार कर हत्या की। इसके बाद गला काटकर शव को घर में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया। करीब एक महीने तक पत्नी की गुमशुदगी की जांच में जुटी पुलिस ने सोमवार को पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति रिहान उर्फ शाने आलम को गिरफ्तार कर लिया।

12 अप्रैल को की थी हत्या, 18 अप्रैल को गुमशुदगी दर्ज
18 अप्रैल को मृतका तबस्सुम की मां पूनम ने थाना मझोला में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई। तबस्सुम 12 अप्रैल से गायब थी। पीड़िता की मां ने बताया कि तबस्सुम की शादी एक साल पहले ग्राम डिंगरपुर, थाना मैनाठेर निवासी रिहान उर्फ शाने आलम से हुई थी। तबस्सुम पहले से शादीशुदा थी और उसके पांच बच्चे थे। पति की माैत हो जाने पर उसने दूसरी शादी की थी।

पति पर हुआ शक तो पूछताछ में उगला जुर्म
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना मझोला पुलिस ने जांच टीम गठित कर गहन छानबीन शुरू की। तबस्सुम का मोबाइल लगातार बंद आ रहा था और उसके पति रिहान की बातों में विरोधाभास पाया गया। शक गहराने पर पुलिस ने 12 मई को रिहान को थाने बुलाकर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया।

पत्नी ने मकान नाम करने से किया इनकार तो कर दी हत्या
आरोपी रिहान ने बताया कि उसने तबस्सुम से शादी इस लालच में की थी कि वह मकान को अपने नाम करवा सके। लेकिन तबस्सुम ने जब मना कर दिया तो दोनों के बीच विवाद हुआ। 12 अप्रैल को रिहान ने गुस्से में आकर पहले पत्नी के सिर पर ईंट से वार किया, फिर खुरपी से गला काटकर हत्या कर दी।

शव घर में गड्ढा खोदकर दबाया
हत्या के बाद शव को घर के कमरे में गड्ढा खोदकर उसमें दफना दिया और ऊपर से गत्ता, कपड़ा और मिट्टी डाल दी ताकि कोई शक न कर सके। पहचान मिटाने के लिए उसने तबस्सुम के चेहरे को ईंट से कुचल भी दिया।

Related Articles

Back to top button