केमिकल कारोबारी की मां की हत्या, वारदात के बाद से नौकर गायब

मुरादाबाद: मुरादाबाद की सबसे पॉश और सुरक्षित मानी जाने वाली परंपरा सोसाइटी में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। केमिकल कारोबारी दयाशंकर रस्तोगी की कोठी में उनकी वृद्ध मां की हत्या कर दी गई। वारदात के बाद से घर का नौकर लापता है। इससे संदेह गहराता जा रहा है। घटना सिविल लाइंस स्थित परंपरा कॉलोनी की है।
यह शहर की सबसे हाईप्रोफाइल सोसाइटी में शुमार होती है। शहर के नामी एक्सपोर्टर, बड़े कारोबारी, डॉक्टर और प्रभावशाली लोग यहां रहते हैं। शुक्रवार को कारोबारी दयाशंकर रस्तोगी किसी काम से बाहर गए थे। घर में उनकी मां और एक नौकर मौजूद था। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं, वारदात के बाद से नौकर गायब है, जिससे उस पर शक गहराता जा रहा है। पुलिस नौकर की तलाश में शहर के हर संभावित ठिकाने पर दबिश दे रही है।