आंधी-बारिश से चरमराई बिजली, एक हजार गांवों की बत्ती गुल; पेड़ गिरने से 400 पोल टूटे

रायबरेली: यूपी के रायबरेली में बुधवार की रात आई आंधी और बारिश से बिजली आपूर्ति चरमरा गई। कहीं पर पेड़ गिरने से बिजली के खंभे टूट गए तो कहीं पर तार जमीन पर बिखर गए। शहर में रात भर बिजली गुल रही। सुबह बहाल हो पाई।
वहीं ग्रामीण क्षेत्र की बिजली बहाल नहीं हो पाई थी। संविदा कर्मियों की हड़ताल की वजह से अभियंताओं को बिजली बहाल कराने में मशक्कत करनी पड़ी। बिजली नहीं आने से करीब एक हजार गांव यानी आठ लाख की आबादी को पेयजल संकट से जूझना पड़ा।
400 बिजली के पोल टूट गए
बताया जा रहा है आंधी के चलते करीब 400 बिजली के पोल टूटे हैं। शहर के गोराबाजार, आईटीआई उपकेंद्र को आने वाली 33 केवी लाइन पर सर्वोदय नगर के पास यूकेलिप्टस का पेड़ गिरने से तार टूट गए। इससे गोराबाजार, सिविल लाइंस, पीएसी, मलिकमऊ समेत अन्य मोहल्लों की बिजली गुल रही।
तेलियाकोर्ट उपकेंद्र से जुड़े राना नगर में पेड़ गिरने से बिजली गुल रही। सुबह कहीं आठ, तो कहीं नौ बजे बिजली बहाल हो पाई। विद्युत उपकेंद्र खंड द्वितीय के अंतर्गत आने वाले उपकेंद्रों की बात करें तो उतरपारा, त्रिपुला, गोदवारा, सिधौना शामिल हैं।
लोगों को गर्मी और उमस से जूझना पड़ा
भोजपुर प्रतिनिधि के मुताबिक विद्युत उपकेंद्र रनापुर से जुड़े करीब 70 गांवों की बिजली गुल है। रावतपुर, नीबी, विशायकपुर, भोजपुर, राजापुर, दलीपुर, गोसाईखेड़ा, लच्छाखेड़ा, तिवारीपुर, ऊसरू समेत अन्य गांवों की बिजली गुल है। इससे लोगों को गर्मी और उमस से जूझना पड़ा।
अवर अभियंता नीरज त्रिपाठी ने बताया कि बिजली आपूर्ति बहाल कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। लालगंज प्रतिनिधि के मुताबिक तेज बारिध और आंधी के चलते 20 विद्युत पोल टूट गए। इससे रात एक बजे से बिजली गुल है। मानपुर फीडर के मलपुरा गांव में जामुन का पेड़ तारों पर गिरने से कई पोल जमींदोज हो गए।