2.25 लाख लोगों पर है बिजली के 200 करोड़, वसूलने में फूल रही विभाग का सांस

अलीगढ़: अलीगढ़ जिले में 2.25 लाख बिजली उपभोक्ता पांच साल से विभाग का 200 करोड़ रुपया दबाए बैठे हैं। इस पैसे को वसूल करने में विभाग की सांस फूल रही है।
बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग लगातार कवायद कर रहा है। पांच साल में 35 हजार मुकदमे बिजली चोरी के दर्ज कराए गए हैं। बिजली चारी पर अंकुश लगाने के लिए ही एक बिजली थाना अलग से बना दिया गया है। इसके बाद भी 15 फीसदी लाइन लॉस बरकरार बना हुआ है।
मुख्य रूप से विभाग का बकाया ग्रामीण क्षेत्रों में है। हम वसूली अभियान तेज कर रहे हैं। शासन का भी निर्देश है कि 10 हजार से ज्यादा बकाया वाले उपभोक्ताओं से वसूली तेज की जाए। पैसा जमा कराने के लिए भी उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है।