नई दिल्ली । ई-कामर्स कंपनियां हो या फिर ऑन लाइन वॉलेट एप, हर जगह यूजर्स को रिझाने के लिए कई सारे ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इन ऑफर्स में डिसकाउंट समेत कैशबैक ऑफर शामिल हैं। फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स समेत बजट फोन्स पर भी शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं। ऐसे में हम आपको उन तमाम प्लैटफार्म और ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां 12 हजार रुपये तक के कैशबैक का आप उठा सकते हैं फायदा। डालते हैं एक नजर।
इंडिया स्टोर- ई-कॉमर्स वेबसाइट, इंडिया स्टोर पर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से ईएमआई ऑप्शन का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को कई ऑफर्स मिल रहे हैं। एचडीएफसी बैंक के कार्ड से ईएमआई ट्रांजेक्शन करने पर बेवसाइट आईफोन एक्स पर 12,000 रुपये का कैशबैक दे रही है। वहीं आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस पर 10 हजार रुपये का कैशबैक मिल रहा है। ऑफर में मिली कैशबैक राशि 90 दिनों के अंदर यूजर्स के अकाउंट में आ जाएगी। ये आफर 11 मार्च 2018 तक वैद्य है।
2. सैमसंग गैलेक्सी On7 12990 रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है।
3. वनप्लस 5T 2000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ मिल रहा है।
4. मोटोरोला मोटो G5s 16999 रुपए कीमत से गिरकर 13999 रुपये में सेल में मिल रहा है।
7. आईफोन 10 89000 रुपए से कम होकर 84999 रुपये में मिल रहा है।
8. आईफोन 8 55359 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इस फोन पर 8641 रुपये की छूट मिल रही है।
9. हॉनर व्यू 10 भी 35999 रुपये से कम होकर 29990 रुपये में मिल रहा है।