कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जब भी छुट्टी मनाने विदेश जाते हैं तो खूब हल्ला होता है लेकिन इस बार उनकी मां और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की छुट्टियां चर्चा का विषय बनी हुई हैं। सोनिया गांधी छुट्टियां मनाने के लिए 26 दिसंबर से गोवा में हैं।
गोवा में सोनिया बहुत ही शांत अवस्था में दिखाई दीं थीं और पर्यटकों के साथ खुलकर बात कर रही थीं। उन्हें अपनी टेबल पर मसाला डोसा के लिए इंतजार करते हुए भी देखा गया था । छुट्टियों के दौरान वह योगा कर रही हैं और किताबें पढ़ रही हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद सोनिया को अपनी बेटी प्रियंका वाड्रा के साथ दिल्ली के खान मार्केट में देखा गया था। उन्होंने कुछ कार्ड और स्टेशनरी का सामान खरीदा था। आपको बता दें कि सोनिया गोवा में भले ही छुट्टियां मना रही हों लेकिन कांग्रेस ने साफ कर दिया कि सोनिया अध्यक्ष पद से रिटायर हुई हैं, राजनीति से नहीं।