विराट और रोहित की इन खूबियों से प्रेरित हैं गिल, टेस्ट कप्तानी पर भी की बात

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुभमन गिल को टेस्ट टीम का नया कप्तान बना दिया। वह अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। रविवार को बीसीसीआई ने भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का खास इंटरव्यू जारी किया। इसमें उन्हें आगामी सीरीज के लिए तैयारियों को लेकर बात करते हुए देखा गया। इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली पर भी चर्चा की।
रोहित-विराट की किन खूबियों से प्रेरित हैं गिल?
25 वर्षीय बल्लेबाज शुभमन गिल भारतीय टीम के 37वें टेस्ट कप्तान हैं। वह पांचवें सबसे युवा कप्तान भी हैं। रविवार को बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए वीडियो में गिल ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की खूबियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा- ‘दोनों अपनी शैली के मामले में बहुत विपरीत थे, लेकिन दोनों को एक समान लक्ष्य की ओर काम करते देखना बहुत प्रेरणादायक था। आप एक कप्तान के रूप में जीतना चाहते हैं और आपकी शैली अलग हो सकती है। वे दोनों बहुत अलग थे, लेकिन अपने-अपने अर्थों में समान भी थे। विराट भाई हमेशा बहुत आक्रामक थे, हमेशा भूख और जुनून के साथ आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहते थे, जबकि रोहित भाई भी आक्रामक थे, लेकिन आप उनकी प्रतिक्रिया या उनके हाव-भाव पर यह नहीं देख सकते। वह ऐसे व्यक्ति थे जो मैदान पर हमेशा बहुत आक्रामक रहते थे।’