बाजार गई किशोरी से छेड़छाड़, शिकायत पर युवक ने परिजनों को किया अपमानित, आहत हो नाबालिग ने दे दी जान

संभल:  जुनावई थाना क्षेत्र के गांव कादराबाद नगलिया देवी में छेड़छाड़ से आहत 15 वर्षीय किशोरी ने दुपट्टे का फंदा लगाकर जान दे दी। उसके भाई की सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद परिजन गमगीन हैं।

गांव कादराबाद नगलिया देवी में 15 वर्षीय नाबालिग ने सोमवार दोपहर बाद कमरे में पंखे से दुपट्टे का फंदा लगा कर जान दे दी। घटना के वक्त परिवार के सदस्य काम पर गए थे। भाई की पत्नी जब घर पहुंची तो कमरे का नजारा देख कर उसकी चीख निकल गई।

इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। परिजन भी पहुंच गए। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दे दी। थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

किशोरी के भाई ने बताया उसके दो भाई दिल्ली में रह कर काम करते हैं। तहेरे भाई बताया कि मृतका अपनी भाभी के साथ पड़ोस के गांव दहगवां में सामान खरीदने गई थी। दहगवां जाने के लिए दोनों जरीफनगर थाना के नजदीक टैंपो में बैठी थीं।

उसी समय गांव के युवक ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। परिवार के लोगों ने शाम को युवक के घर शिकायत की। इसके बाद रात में युवक ने छत पर चढ़ कर मृतका के परिवार वालों को जम कर गाली दीं।

इसी से आहत होकर नाबालिग ने आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी उमेश सिंह सोलंकी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दिल्ली से भाइयों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button