अब विजय वडेट्टीवार के बिगड़े बोल, कहा- 15 हजार के ड्रोन मारने के लिए दागी 15 लाख की मिसाइल

नागपुर: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राजनीतिक घमासान लगातार जारी है। कांग्रेस की ओर से ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित बयान दिए जा रहे हैं। अब महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने नागपुर में कहा कि भारत ने पाकिस्तान के 15 हजार के ड्रोन को मार गिराने के लिए 15 लाख रुपये की मिसाइल दागी। इस पर सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए।
कांग्रेस नेता ने कहा कि पाकिस्तान ने 5,000 चीन निर्मित ड्रोन लॉन्च किए। हर ड्रोन की कीमत 15,000 रुपये थी। 15,000 रुपये के ड्रोन को नष्ट करने के लिए हमने 15 लाख रुपये की मिसाइलें लॉन्च कीं। यह चीन की रणनीति का एक हिस्सा था। चर्चा यह भी है कि हमारे 3-4 राफेल जेट मार गिराए गए। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए।
वडेट्टीवार ने कहा कि अगर कोई यह पूछ रहा है कि युद्ध छोटा या बड़ा, कितना नुकसान हुआ, क्या अमेरिका के कहने पर संघर्ष विराम हुआ तो इसमें गलत क्या है? जनता को जानने का हक है कि ऑपरेशन सिंदूर में क्या निर्णय लिए गए? कितना खर्च हुआ और उसका क्या नतीजा रहा। इस पर सरकार को जवाब देने की जरूरत है।
सीएम फडणवीस ने किया पलटवार
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जैसा कि मैंने पहले भी कहा है मूर्खों को क्या कहा जा सकता है? कांग्रेस के नेताओं को चीजों में अंतर नहीं दिखता है, उनके लिए किसानों द्वारा खेतों में इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन और लड़ाकू ड्रोन में कोई अंतर नहीं है। तो ऐसे लोगों को क्या जवाब दिया जाना चाहिए? कांग्रेस नेताओं का एकमात्र काम सेना का मनोबल गिराना है।
पहले भी दिया था बयान
इससे पहले विजय वडेट्टीवार ने कहा था कि सरकार को पहलगाम आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। वे कह रहे हैं कि आतंकवादियों ने लोगों से उनके धर्म के बारे में पूछकर उन्हें मार डाला। क्या आतंकवादियों के पास यह सब करने का समय है? कुछ लोग कहते हैं कि ऐसा नहीं हुआ। आतंकवादियों की कोई जाति या धर्म नहीं होता। जिम्मेदार लोगों की पहचान करें और उचित कार्रवाई करें। यह देश की भावना है।