अभी – अभी पेट्रोल-डीजल के दाम मे हुआ ये बड़ा बदलाव , नए रेट जानकर चौक जाएंगे आप
पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं और 55वें दिन भी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ। आज यानी बुधवार सुबह 6 बजे इंडियन ऑयल द्वारा जारी नए रेट के मुताबिक देश में सबसे सस्ता डीजल और पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में है तो सबसे महंगा राजस्थान के श्रीगंगानगर में।
वहीं, महानगरों में मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 109.98 रुपये लीटर और दिल्ली में सबसे सस्ता 95.41 रुपये है। जबकि, पटना में पेट्रोल कोलकाता (104.67), चेन्नई (101.40 ) और बेंगलुरु (100.58) से भी महंगा है।