कान में पेरेंट्स को याद कर भावुक हुईं जैकलीन, सुकेश मामले पर भी दिया बड़ा बयान

जैकलीन फर्नांडीज इन दिनों 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने पहुंची हैं। रेड कार्पेट पर उन्होंने अपना जलवा बिखेरा है। इस दौरान जैकलीन ने अपने परिवार और अपनी दिवंगत मां को लेकर भी बात की। जैकलीन ने बताया कि मां के जाने के बाद वो पूरी तरह से टूट गई थीं। साथ ही जैकलीन ने ठग सुकेश को लेकर उनकी जिंदगी में होने वाली उथल-पुथल पर भी बात की।

मम्मी-पापा के साथ बिताए पलों को किया याद
द हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ बातचीत के दौरान जैकलीन ने अपने माता-पिता के साथ बिताए पलों और उनकी यादों को लेकर बात की। जैकलीन ने उस समय को साझा किया जब उनका पूरा परिवार इटली गया था, जहां वह अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘किल एम ऑल 2’ की शूटिंग कर रही थीं। अभिनेत्री ने कहा, “मुझे यकीन ही नहीं हुआ। मैं जीन-क्लाउड वैन डैम के साथ शूटिंग कर रही थी। वह मेरे आइडियल। मुझे लगता है कि मेरा पूरा परिवार उनका बहुत बड़ा फैन था।

हमारे पास एक लेजर डिस्क थी। पापा इस बात पर अड़े थे कि अगर हमें जीन क्लाउड को देखना है, तो हमें उन्हें लेजर डिस्क पर देखना होगा। मेरे माता-पिता आए और उन्होंने कहा कि हम अपनी बेटी से प्यार करते हैं। हमे उस पर गर्व है। ये जीवन का हिस्सा है। ऐसे पलों में ही आपको लगता है कि संघर्ष, चुनौतियां सब कुछ इसीलिए था।”

मां के जाने के बाद टूट गई थीं जैकलीन
जैकलीन की मां का निधन इसी साल अप्रैल में हो गया था। एक्ट्रेस ने शेयर किया कि वह अपनी मां को खोने के बाद बुरी तरह से टूट गई थीं। लेकिन उन्हें अपने माता-पिता और परिवार से जो हिम्मत मिली, वह हमेशा उनके काम आई। मां को याद करते हुए जैकलीन ने कहा, “मैं खुशकिस्मत हूं कि उनके जाने से पहले मैं कुछ वक्त उनके साथ बिता पाई। मुझे हमेशा लगता है कि काश मैं और ज्यादा उनके साथ होती और कुछ कर पाती। शायद मैं अब भी नहीं मान पाई हूं कि वो नहीं हैं। वो मेरी सबसे बड़ी चीयरलीडर थीं।”

Related Articles

Back to top button