भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के बीच आईसीसी ने जारी की ताजा रैकिंग, जायसवाल को हुआ तगड़ा फायदा

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को एक बार फिर फायदा हुआ है। वह बहुत जल्द शीर्ष 10 में एंट्री कर सकते हैं। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, भारत के खिलाफ शतक जड़ने वाले जो रूट को भी फायदा हुआ है।

12वें स्थान पर पहुंचे जायसवाल
बुधवार को जारी की गई रैंकिंग में 23 वर्षीय बल्लेबाज जायसवाल तीन स्थानों की छलांग लगाकर 12वें स्थान पर पहुंच गए। इससे पहले वह 699 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ 15वें पायदान पर थे। अब उनकी रेटिंग 727 हो गई है।

युवा खिलाड़ी ने हिटमैन को पीछे छोड़ दिया है। वह 13वें स्थान पर पहुंच गए। माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले में अगर यशस्वी का बल्ला चला तो वह टॉप 10 में शामिल हो सकते हैं।

विलियमसन शीर्ष पर बरकरार
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में शतक जड़ने वाले रूट दो स्थान की छलांग लगाकर नंबर तीन पर पहुंच गए हैं। इससे पहले वह नंबर पांच पर 766 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ काबिज थे। अब उनकी रेटिंग 799 हो गई है। वहीं, नंबर एक की कुर्सी पर न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान केन विलियमसन का कब्जा जमाए हैं। दूसरे नंबर पृर 818 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ स्टीव स्मिथ हैं। भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली नंबर नौ पर पहुंच गए। उनके 744 रेटिंग प्वॉइंट हैं। वहीं, नंबर 10 पर हैरी ब्रूक हैं जिनके 743 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं।

Related Articles

Back to top button