गृह मंत्रालय ने नौकरशाही में किया बड़ा फेरबदल, 40 आईएएस और 26 आईपीएस अफसरों का तबादला

ईटानगर: केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने शुक्रवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के 40 आईएएस और 26 अफसरों के तबादले और नियुक्तियां की हैं। इनमें अरुणाचल प्रदेश में कार्यरत चार आईएएस और पांच आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं। मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबित, यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।

इन आईएएस अधिकारियों का दिल्ली किया गया तबादला
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2012 बैच के अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह को दिल्ली भेजा गया है, जो अभी अरुणाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परवार कल्याण विभाग में सचिव हैं। वहीं, लोअर दिबांग वैली के उपायुक्त सौम्य सौरव (2014 बैच), राजधानी ईटानगर के उपायुक्त तालो पोटोम और लोहित के उपायुक्त शाश्वत सौरभ (दोनों 2016 बैच) का भी तबादला दिल्ली कर दिया गया।

अरुणाचल प्रदेश भेजे गए ये आईएएस अधिकारी
वहीं, गोवा में कार्यरत तीन आईएएस अधिकारियों स्नेहा सूर्यकांत गिट्टे और अश्विन चंद्रु ए (दोनों 2019 बैच) और यशस्विनी बी (2020) को अरुणाचल भेजा गया है।

भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों का भी तबादला
वहीं, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में 2013 बैच के शरद भास्कर दराड़े को दिल्ली भेजा गया है। दराड़े इस समय राज्यपाल के सचिव के रूप में कार्यरत हैं। उनके साथ 2014 बैच के महेश कुमार बर्णवाल को भी दिल्ली भेजा गया है।

इन आईपीएस अफसरों की अब दिल्ली और अरुणाचल प्रदेश में तैनाती
ईटानगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रोहित राजबीर सिंह, विशेष जांच प्रकोष्ठ (एसआईटी) के एसपी अनंत मित्तल (दोनों 2015 बैच) और पश्चिम सियांग के एसपी अभिमन्यु पोसवाल (2018 बैच) का भी तबादला दिल्ली कर दिया गया है। वहीं, दिल्ली में तैनात आईपीएस अधिकारी देवेश कुमार महला (2012 बैच), सुरेंद्र चौधरी (2013), और अनुराग द्विवेदी (2020) को अरुणाचल प्रदेश भेजा गया है। साथ ही, मिजोरम में तैनात 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवेंदु भूषण को भी अब अरुणाचल प्रदेश में तैनाती दी गई है।

Related Articles

Back to top button