‘अंतिम फैसला हाईकमान और CM सीद्धारमैया का’, कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले मंत्री परमेश्वर

बंगलूरू: कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार के भीतर संभावित मंत्रिमंडल फेरबदल की अटकले तेज हो रही है। इसी बीच राज्य के गृह मंत्री जी. परेमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि कर्नाटक मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया लेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है और मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा।
नेताओं की मांगे स्वाभाविक
राज्य गृह मंत्री ने कहा कि हमारे पास 138 कांग्रेस विधायक हैं और उनमें से केवल कुछ ही मंत्री बन सकते हैं। ऐसे में इच्छुक नेताओं की मांगें स्वाभाविक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कई विधायक खुले तौर पर मंत्री बनने की इच्छा जता चुके हैं, लेकिन अब तक सरकार में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। बता दें कि सिद्धारमैया सरकार 20 मई को अपने दो साल पूरे करने जा रही है। ऐसे में मई 2023 में सरकार बनने के बाद से मंत्रिमंडल में कोई बदलाव नहीं किया गया।
राज्यपाल द्वारा बिल राष्ट्रपति को भेजे जाने पर प्रतिक्रिया
राज्यपाल थावरचंद गहलोत द्वारा हाल ही में दो विधेयकों समेत कई बिल राष्ट्रपति को भेजने पर परेमेश्वर ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि देखते हैं कि आने वाले दिनों में कानून क्या कहता है।” उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट से 14 सवाल पूछे हैं। राज्य सरकार इन कानूनी विकासों के आधार पर कोई फैसला ले सकती है।
बेंगलुरु को देश का सबसे सुरक्षित शहर- परमेश्वर
इसके साथ ही परेमेश्वर ने बेंगलुरु को लेकर हालिया सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि यह शहर देश के अन्य महानगरों जैसे मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और हैदराबाद की तुलना में सबसे सुरक्षित पाया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए केंद्र की निर्भया योजना के तहत 657 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जिसका असर सर्वे में दिखा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा कानून-व्यवस्था को लेकर लगाए जा रहे आरोपों के बावजूद, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। गौरतलब है कि यह सर्वे हैदराबाद यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया, जिसमें बेंगलुरु को देश का सबसे सुरक्षित शहर बताया गया।