रक्षा मंत्री बोले- सशस्त्र बलों ने दिखाई बहादुरी, पाकिस्तान-PoK में निष्क्रिय किए आतंकी शिविर

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों को निष्क्रिय कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह देश के लिए गर्व की बात है।
राजनाथ सिंह ने कहा, मैं सशस्त्र बलों को कल की गई कार्रवाई और उनके द्वारा दिखाए गए साहस और वीरता के लिए बधाई देता हूं। पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों को निष्क्रिय कर दिया गया है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। रक्षा मंत्री ने कहा कि जिस सटीकता के साथ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया, वह अकल्पनीय था। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में नौ आतंकी ठिकाने तबाह किए गए और बड़ी संख्या में आतंकवादियों को मार गिराया गया उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को न्यूनतम जनहानि के साथ अंजाम दिया गया, जो हमारे पेशेवर रूप से प्रशिक्षित सशस्त्र बलों की वजह से संभव हो पाया।
नई दिल्ली में नेशनल क्वालिटी कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, हमें भारतीय रक्षा उद्योग को एक मजबूत और विश्वसनीय ब्राड बनाना है। आज मैं आपसे एक महत्वपूर्ण अपील करने आया हूं। ब्रांड इंडिया का निर्माण करना होगा। जब दुनिया के देशों के मन में संदेह हो तो वह ब्रांड इंडिया का चयन करे। यही हमारा अद्वितीय विक्रय बिंदु (यूएसपी) होना चाहिए। ब्रांड इंडिया का मतलब है कि अगर किसी भारतीय कंपनी ने कोई वादा किया है तो होगा ही होगा, होकर ही रहेगा। यह भरोसा होना चाहिए। उससे नीचे का तो कोई सवाल ही खड़ा नहीं होता।