‘समाज में तनाव पैदा करने के लिए की गई टिप्पणी’, CM सिद्धारमैया ने भाजपा नेता एन रवि पर साधा निशाना

बंगलूरू:कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) एन. रवि कुमार के उस बयान की कड़ी निंदा की है जिसमें उन्होंने कलबुर्गी की डिप्टी कमिश्नर (डीसी) फौजिया तरन्नुम को लेकर ‘पाकिस्तान’ से जोड़कर विवादास्पद टिप्पणी की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बयान समाज में दुश्मनी और नफरत फैलाने के मकसद से दिया गया है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा, ‘जो कुछ भी भाजपा के एमएलसी रवि कुमार ने कहा है, वह पूरी तरह अनुचित है। यह समाज में दुश्मनी पैदा करने के लिए दिया गया बयान है। फौजिया तरन्नुम को इससे कुछ नहीं होगा, लेकिन इसका मकसद समाज को बांटना है। मैं इस बयान की कड़ी निंदा करता हूं।’