तमाम कयासों के बाद गुरुवार (2 नवंबर) को पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने ऐलान किया कि वह गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सपोर्ट करेंगे। हार्दिक ने कहा है कि कांग्रेस खुले तौर पर पाटीदारों को समर्थन करती है इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया है।

हार्दिक का कांग्रेस को सपोर्ट करने का बयान सीनियर नेता कपिल सिब्बल के उनसे मिलने के बाद आया है। माना जा रहा है कि पटेल आरक्षण पर दोनों ने किसी कानूनी रास्ते पर बात की होगी।
गुजरात में चुनाव की चर्चा के साथ ही यह चर्चा भी आम थी कि गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवानी और अल्पेश ठाकुर किसे सपोर्ट करेंगे। अल्पेश ठाकुर पहले ही कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं, वहीं जिग्नेश ने कांग्रेस समेत किसी भी पार्टी को सपोर्ट करने से मना कर दिया है। अबतक बात सिर्फ हार्दिक पर अटकी हुई थी।
इससे पहले हार्दिक ने कांग्रेस में शामिल ना होने का फैसला किया था, यहां तक कांग्रेस उपाध्क्ष राहुल गांधी के न्योते पर भी हार्दिक उनसे मिलने नहीं गए थे। हालांकि, कुछ वीडियोज ने बीच में दावा किया था कि हार्दिक सबसे छिपकर राहुल से मिले थे।
Loading...