भारत में पहली बार जीवन बीमा और वाहन बीमा के दर्ज पर अब साइबर क्राइम से बचने के लिए भी बीमा खरीद सकते हैं। साइबर बीमा के अंतर्गत आपको ऑनलाइन धोखाधड़ी, आपके पहचान की चोरी, साइबर स्टॉकिंग, वसूली और मालवेयर अटैक से कवर दिया जाएगा।

बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ तपन सिंहल का कहना है कि यह पहला ऐसा इंश्योरेंस है जो इंटरनेट उपभोक्ताओं की सुरक्षा और बढ़ते खतरे को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में बहुत ज्यादा मात्रा में डेटा स्टोर और इसका लेने-देने होता है। इसी के साथ साइबर सुरक्षा पर खतरे बढ़ गए हैं।
सिंहल ने पॉलिसी की जानकारी देते हुए बताया कि पॉलिसी 1 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का कवर देगी। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘प्रीमियम की दरें काफी विस्तृत होंगी।’
Loading...