देर तक ईवीएम को परखते रहे मतदान कर्मी, दूसरी चरण में 25 जिलों में होगा मतदान
November 26, 2017
निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए मतदान कर्मी ईवीएम लेकर जिलों की ओर रवाना हो गए। दूसरे चरण में 25 जिलों में वोटिंग होगी। इसके लिए मतदान कर्मी लखनऊ के रमबाई अम्बेडकर मैदान में देर तक ईवीएम को परखते रहे।
जब मतदान कर्मियों को ईवीएम की फंक्शन को लेकर संतुष्टि हो गई तो वो अलग-अलग बूथों के लिए रवाना हो गए।
दूसरे चरण के लिए 25 जिलों में मतदान होगा। जिसमें 6 नगर निगम हैं। 51 नगर पालिका परिषद, 132 नगर पंचायत और कुल 3601 कुल वार्ड हैं।
इस चरण में 4056 कुल मतदान केंद्र हैं। जबकि 13,776 कुल मतदान बूथ बनाए गए हैं।
दूसरे चरण में सुबह 7.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक मतदान होगा।