
Three LeT terrorists all Pakistanis neutralized in Magam area of Handwara district in North Kashmir. Excellent work!: tweets J&K DGP SP Vaid (File Pic) pic.twitter.com/yp2L2xIhpN— ANI (@ANI) November 21, 2017
आईजीपी मुनीर खान ने बताया कि आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने देर रात उस इलाके को घेर कर आतंकियों को सरेंडर करने को कहा लेकिन आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसकी जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को मार गिराने में सुरक्षा बलों ने सफलता हासिल की। खान ने बताया कि मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं।
J&K: Arms & ammunition recovered by security forces from Magam area of #Handwara. 3 LeT terrorists belonging to Pakistan were killed in the operation. pic.twitter.com/7qHpe0b8Vv
— ANI (@ANI) November 21, 2017
जब सुरक्षाबलों ने मैगम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर उस स्थान की घेराबंदी की तो आंतकियों ने खुद कर घिरता हुआ देख कर सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने उनका मुंहतोड़ जवाब देते हुए तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए तीनों आतंकी पाकिस्तान के हैं और लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े हैं।