
मेरठ कॉलेज के सेल्फ फाइनेंस डिपार्टमेंट की छात्रा शालू चोपड़ा मूलरूप से दिल्ली में सूरजमल विहार की रहने वाली हैं। पिता पूरन चंद चोपड़ा का व्यापार है। मां पुष्पा चोपड़ा गृहणी हैं। एक छोटा भाई नकुल चोपड़ा है। वह बीबीए सेकेंड ईयर का छात्र है।
शालू ने एमजेएमसी में 1800 अंक में से 1625 अंक प्राप्त किए हैं। शालू ने दिल्ली के मौसम विहार स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल से 12वीं 75 प्रतिशत अंक के साथ और इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से बीजेएमसी 79 प्रतिशत अंक के साथ पास की। वर्तमान में वह आईपी यूनिवर्सिटी से संबद्ध फेयर फील्ड इंस्टीट्यूट में पढ़ा रही हैं।
शालू का कहना है वह टीचर बनना चाहती हैं। नेट क्वालीफाई करने और पीएचडी में दाखिले की तैयारी कर रही हैं। गौरतलब है मेरठ कॉलेज की ही छात्रा वर्षा दीक्षित ने 2014 का अतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक हासिल किया था।