एसी-एलईडी लाइट के लिए 15 से फिर मांगे जाएंगे आवेदन, नए आवेदकों के साथ मौजूदा लाभार्थी भी कर सकेंगे

सरकार एयर कंडीशनर (एसी) और एलईडी लाइट जैसे घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से 90 दिन के लिए फिर शुरू करने जा रही है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को कहा, पीएलआई योजना के तहत व्हाइट गुड्स उद्योग अधिक निवेश करना चाहता है। इसे ध्यान में रखते हुए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से 12 अक्तूबर तक खुली रहेगी। समय सीमा खत्म होने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। किसी भी तरह के भेदभाव से बचने के लिए नए आवेदकों के साथ मौजूदा लाभार्थियों को भी निवेश बढ़ाकर आवेदन के लिए पात्र बनाया गया है। आवेदक योजना की शेष अवधि के लिए ही प्रोत्साहन पा सकेंगे। तीसरे दौर में स्वीकृत आवेदक अधिकतम तीन साल के लिए पात्र होंगे। सिर्फ नए आवेदक, मार्च, 2023 तक की निवेश अवधि चुनने वाले और निवेश बढ़ाने की मंशा रखने वाले मौजूदा लाभार्थी ही इसके पात्र होंगे।