सुप्रिया का कोकाटे पर हमला; कहा- संसद में हर कोई उनकी ही बात कर रहा, इस्तीफा देना ही होगा

पुणे: महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मोबाइल में रमी खेलने के मुद्दे पर एनसीपी शरद की सांसद सुप्रिया सुले ने कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे पर हमला बोला है। सुप्रिया सुले ने कोकाटे के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि संसद में हर कोई उनके बारे में भी बात कर रहा था।

सुप्रिया सुले ने कहा कि रमी वीडियो और कई अन्य घटनाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर महाराष्ट्र को बदनाम किया है। संसद में हर कोई इस ताश खेलने के मामले के बारे में पूछ रहा था। कोकाटे को नैतिक आधार पर तुरंत पद छोड़ देना चाहिए था, लेकिन इन लोगों को इस्तीफा देने के लिए कहना होगा। जब तक दिल्ली से हस्तक्षेप नहीं होता, कोई भी इस्तीफा नहीं देता।

उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि किसी ने कम से कम इन घटनाक्रमों पर थोड़ी संवेदनशीलता तो दिखाई। देर से ही सही लेकिन मुख्यमंत्री ने कहा कि वह मौजूदा हालात को लेकर चिंतित हैं। वह दिल्ली गए और नेतृत्व को जानकारी दी। दिल्ली में अपनी निराशा व्यक्त करने के लिए मैं उनका धन्यवाद करती हूं।

बता दें कि ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब बीते रविवार को एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक रोहित पवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कोकाटे विधान परिषद में बैठे मोबाइल में व्यस्त दिख रहे हैं। अगले दिन विधायक जितेंद्र आव्हाड ने भी दो वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया कि कोकाटे ‘रमी’ गेम खेल रहे थे। इसके बाद विपक्ष ने मंत्री के इस्तीफे की मांग तेज कर दी।

लड़की बहन योजना में धोखाधड़ी की हो जांच
महाराष्ट्र सरकार की लड़की बहन योजना के तहत 14,000 पुरुषों द्वारा महिला बनकर धोखाधड़ी करने की खबरों को लेकर बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि इसकी विस्तृत जांच होनी चाहिए। फॉर्म भरने की प्रक्रिया में मदद करने वाली एजेंसी की एसआईटी, सीबीआई या ईडी द्वारा जांच होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button