‘किसान मर रहे, मंत्री रमी खेल रहे’, रोहित पवार ने माणिकराव कोकाटे का वीडियो शेयर कर साधा निशाना

मुंबई : महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी तूफान उस समय खड़ा हो गया जब राज्य के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे सदन की कार्यवाही के दौरान मोबाइल पर रमी खेलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक रोहित पवार ने महाराष्ट्र सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब राज्य में किसान रोज आत्महत्या कर रहे हैं, तब कृषि मंत्री का ऐसा गैरजिम्मेदाराना रवैया निंदनीय है। रोहित पवार ने अपने पोस्ट में एक हैशटैग के साथ कहा कि जंगली रमी पे आओ ना महाराज।
रोहित पवार ने साधा निशाना
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए रोहित पवार ने भाजपा और एनसीपी (अजित गुट) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में रोजाना आठ किसान आत्महत्या कर रहे हैं, कृषि से जुड़े कई गंभीर मुद्दे लंबित हैं, लेकिन कृषि मंत्री के पास कोई काम नहीं है, इसलिए वे रमी खेल रहे हैं। एनसीपी सत्ताधारी गुट भाजपा से पूछे बिना कोई निर्णय नहीं ले सकता।
माणिकराव कोकाटे ने दी सफाई
वहीं मामले में विवाद बढ़ने पर मंत्री माणिकराव कोकाटे ने सफाई दी कि जब विधान परिषद (ऊपरी सदन) की कार्यवाही स्थगित हुई थी, तब उन्होंने मोबाइल पर निचले सदन की कार्यवाही समझने के लिए यूट्यूब खोलने की कोशिश की थी। उसी समय मोबाइल में पहले से डाउनलोड हुआ एक गेम 5 से 10 सेकंड के लिए पॉप-अप हो गया, जिसे वे बंद कर रहे थे। हालांकि विपक्ष मंत्री की इस सफाई से संतुष्ट नहीं है और लगातार सरकार की आलोचना कर रहा है। मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस जारी है।
कांग्रेस ने भी साधा निशाना
इस मामले में कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार ने भी महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है। जब राज्य में किसान मर रहे हैं, तब कृषि मंत्री मोबाइल पर गेम खेल रहे हैं। ये सरकार किसानों की चिंता नहीं करती। मैं किसानों से अपील करता हूं कि ऐसे नेताओं को सबक सिखाएं।