‘मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए नेहरू की आलोचना में सक्रिय मास्टर डिस्टोरियन’, PM पर कांग्रेस हमलावर

नई दिल्ली: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘मास्टर डिस्टोरियन’ (तथ्यों को तोड़ने मरोड़ने के महारथी) करार दिया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- आज पंडित नेहरू की पुण्यतिथि है, और आज के दिन भी देश का स्वयंभू सर्वोच्च नेता और इतिहास को तोड़ने-मरोड़ने वाला मास्टर डिस्टोरियन नेहरू-विरोध में सक्रिय है। यह बेहद दुखद और निंदनीय प्रयास है-उन गंभीर सवालों से ध्यान भटकाने का, जिनका जवाब उन्हें देना चाहिए।

अमेरिका के राष्ट्रपति के बयान पर चुप्पी क्यों?
इस दौरान जयराम रमेश ने पूछा कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उन बयानों पर चुप क्यों हैं, जो उन्होंने पिछले 11 दिनों में 8 बार भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर दिए हैं। उनका कहना है कि इन बयानों की वजह से भारत की सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर को रोका गया, लेकिन पीएम मोदी इस पर कुछ नहीं बोल रहे।

कांग्रेस ने आतंकवाद पर पूछे सवाल
रमेश ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इस हमले में शामिल आतंकी पहले भी पूंछ (दिसंबर 2023), गगनगीर (अक्तूबर 2024) और गुलमर्ग (अक्तूबर 2024) में हमले कर चुके हैं। फिर भी वे अब तक खुले घूम रहे हैं।

चीन-पाकिस्तान के रिश्ते और भारत की नीति पर सवाल
कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार पर चीन और पाकिस्तान के बढ़ते सैन्य संबंधों को नजरअंदाज करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने याद दिलाया कि 2020 में प्रधानमंत्री ने चीन को ‘क्लीन चिट’ दी थी, और अब उसी चीन से भारत का व्यापार घाटा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रधानमंत्री उस चीन पर चुप क्यों हैं, जिसके साथ पाकिस्तान की सैन्य साझेदारी अब खुलकर सामने आ चुकी है?’

Related Articles

Back to top button