लखनऊ व बेंगलुरु के खिलाड़ियों ने बहाया पसीना, 27 मई को खेला जाएगा आईपीएल का आखिरी लीग मुकाबला

लखनऊ: लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में आईपीएल के आखिरी लीग मुकाबले के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स और बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के खिलाड़ियों ने 25 मई को पसीना बहाया। शाम के सत्र में चले अभ्यास सत्र के दौरान सबकी नजरें दिग्गज विराट कोहली पर रहीं, जिन्होंने नेट्स पर लंबे शाॅट जमाकर लखनऊ के गेंदबाजों को संदेश दे दिया है कि उनसे बचना मुश्किल होगा।
इसके अलावा टीम में शामिल यूपी के भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल का पेस अटैक लखनऊ के बल्लेबाजों को संकट में डाल सकता है। दोनों गेंदबाजों ने इकाना स्टेडियम में पहले भी खेला है। ऐसे में वे यहां के विकेट से परिचित है और मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।
लखनऊ सुपरजायंट्स के सहायक कोच और पुराने साथी विजय दहिया ने भी सत्र के दौरान कोहली से बातचीत की। लखनऊ के सभी खिलाड़ियों से अभ्यास किया। टीम प्रबंधन को मिचेल मार्श से खास उम्मीद होगी, जिन्होंने गुजरात के खिलाफ पिछले मुकाबले में शानदार शतक जमाया था। इसके अलावा निकोलस पूरन की फॉर्म वापसी भी बेंगलुरु के गेंदबाजों को परेशान कर सकती है। इसके अलावा एडन मार्करम भी शानदार फार्म में है। आखिरी लीग मुकाबले में लखनऊ टीम प्रबंधन की नजरें कप्तान ऋषभ पंत पर रहेंगी कि वे सत्र के आखिरी लीग मुकाबले में बल्ले से कमाल दिखा पाएंगे या नहीं।