इंडस्ट्री में 41 साल पूरे करने पर भावुक हुए अनुपम खेर, वीडियो साझा कर सुनाई अपने सफर की कहानी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर को इंडस्ट्री में 41 साल पूरे हो गए हैं। चार दशक से लंबे अपने करियर में अनुपम खेर ने कई सुपरहिट फिल्में और यादगार किरदार दिए हैं। 25 मई 1984 को आई महेश भट्ट की फिल्म ‘सारांश’ से बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू करने वाले अनुपम खेर ने इंडस्ट्री में अपने 41 साल पूरे होने पर एक वीडिया संदेश साझा किया। वीडियो में अपने संघर्ष से लेकर अब तक की अपनी सफलता को अनुपम खेर ने बयां किया है।
1984 में 28 साल की उम्र में किया था डेब्यू
अनुपम खेर ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘सारांश’ में सिर्फ 28 साल की उम्र में 65 साल के बुजुर्ग दुखी पिता की भूमिका निभाई थी। अपनी यात्रा को याद करते हुए अनुपम खेर अपने वीडियो में कहते हैं, “25 मई 2025 से 41 साल पहले यानी 25 मई 1984 को मेरी पहली फिल्म ‘सारांश’ रिलीज हुई थी। मुझे फिल्में बनाते हुए 41 साल हो गए हैं। मैं आपसे बात करना चाहता था, आपको अपने 41 साल के सफर के बारे में बताना चाहता था।”
अनुपम ने साझा की अपनी यात्रा
वीडियो में आगे अपने सफर के बारे में बात करते हुए अनुपम कहते हैं, “मैं 3 जून 1981 को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से निकलकर मुंबई आया था। उसके बाद मैं लखनऊ में पढ़ाता रहा। फिर मैंने 3 साल तक काम की तलाश की और फिर मिस्टर भट्ट ने मुझे सारांश दी। अब 41 साल हो गए- पलकें झपकते गुजर गए। सारांश के 41 साल। यह कितना खूबसूरत सफर रहा है। कितना आभारी सफर रहा है। मेरे सफर में उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन यह बहुत अच्छा रहा है। मैंने कम से कम 544 या 545 फिल्में की हैं। आज मैं सोच रहा था कि इन 41 सालों में मेरे जीवन में क्या बदलाव आया है?” इस लगभग 26 मिनट लंबे वीडियो में अनुपम खेर ने काफी कुछ अपने बारे में साझा किया है।