मोहनलाल के 65वें बर्थडे पर बेस्ट फ्रेंड ममूटी ने बरसाया प्यार, सीएम ने भी दी बधाई

साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर उन्हें देशभर से शुभकामनाएं मिल रही हैं। 45 साल से ज्यादा के करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके मोहनलाल को उनके फैंस ही नहीं बल्कि फिल्मी और राजनीति जगत की हस्तियां भी बर्थडे विश कर रही हैं।

केरल के मुख्यमंत्री ने शेयर की पुरानी तस्वीर
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एक्स पर मोहनलाल को जन्मदिन की बधाई दी और उनके साथ एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की। सीएम विजयन ने लिखा, ‘हेप्पी बर्थडे डियर’। दोनों की यह तस्वीर दर्शाती है कि मोहनलाल सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जिनकी लोकप्रियता राजनीति से लेकर हर क्षेत्र में है।

ममूटी समेत कई सेलेब्स का भी मिला प्यार
मोहनलाल के करीबी और मलयालम सिनेमा के स्तंभ में से एक माने जाने वाले ममूटी ने भी एक भावुक पोस्ट के जरिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे डियर लाल’ और साथ में दोनों की एक पुरानी मुस्कुराती तस्वीर शेयर की। अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी एक थ्रोबैक फोटो के साथ उन्हें शानदार साल की शुभकामनाएं दीं।

निविन पॉली ने इंस्टाग्राम पर मोहनलाल के साथ एक प्यारी सी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे लालेट्टा’, वहीं निर्देशक थरुण मूर्ति ने मोहनलाल के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसने फैंस को भावुक कर दिया।

बॉलीवुड से भी मिली शुभकामनाएं
मोहनलाल की लोकप्रियता सिर्फ साउथ तक ही सीमित नहीं है। बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी मोहनलाल को बधाई दी और उन्हें ‘सबसे प्रेरणादायक इंसान’ बताया। उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे डियर लाल सर। हमेशा प्यार और सम्मान।’

‘थुदारुम’ की सफलता से और बढ़ी चमक
मोहनलाल की हालिया फिल्म ‘थुदारुम’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। तरुण मूर्ति के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अब तक करीब 205 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है, जिसमें 115 करोड़ भारत में और लगभग 90 करोड़ रुपये विदेशों से कमाए गए हैं। फिल्म के रिलीज के पहले ही दिन 4.28 लाख टिकटों की बिक्री हुई थी, जो मलयालम सिनेमा के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड है।

45 साल का शानदार सफर
मलयालम सिनेमा में चार दशकों से ज्यादा समय तक राज करने वाले मोहनलाल ने अपने करियर की शुरुआत छोटी भूमिकाओं से की थी, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने खुद को फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा नाम बना लिया। उनकी फिल्म ‘मंजिल विरिंजा पूक्कल’ से मिली पहचान आज भी लोगों के दिलों में ताजा है।

Related Articles

Back to top button