पश्तुन परिवार में जन्मी इस एक्ट्रेस को सलमान खान ने दिलाया काम, फिर दिए बोल्ड सीन

बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां ऐसी रहीं, जिन्होंने बहुत ही कम समय में खूब नाम कमाया, इन्हीं अभिनेत्रियों में जरीन खान का नाम आता है। जरीन खान बॉलीवुड की अभिनेत्री होने के साथ मॉडल भी हैं। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2010 में फिल्म ‘वीर’ से सलमान खान के साथ की।

बचपन में वह डॉक्टर बनना चाहती थीं लेकिन बाद में उनका रुझान फिल्मों की तरफ हो गया। इसके बाद उन्होंने सुभाष घई के फिल्म स्कूल में अभिनय सीखा अनिल शर्मा अपने दोस्त सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीर’ बनाने जा रहे थे तभी सलमान ने जरीन का नाम सुझाया। स्क्रीन टेस्ट के बाद जरीन को फिल्म में काम मिला।

इस फिल्म के लिए जरीन ने अपना वजन 8 किलो बढ़ाया। फिल्म ‘वीर’ बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन तो नहीं कर सकी लेकिन जरीन के प्रदर्शन को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली। शुरूआत में कहा गया कि जरीन खान कैटरीना कैफ की तरह दिखती हैं। उन्होंने फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ और इसके बाद फिल्म ‘अक्सर 2’ में बोल्ड सीन दिए। जरीन खान अली फजल के साथ ‘प्यार मंगा है’ गाने में दिखाई दीं। इस गाने में भी उन्होंने बोल्ड सीन दिए। साल 2016 में वह फिल्म ‘वजह तुम हो’ में ‘माही वे’ गाने में नजर आईं।

Related Articles

Back to top button