चार दिन की तेजी के बाद लुढ़का सोना, चांदी की कीमत में भी गिरावट; जानें क्या है भाव

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने की कीमत में 1,500 रुपये की गिरावट के साथ 99,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। एक दिन पहले 10 ग्राम सोने का भाव 1,00,750 रुपये था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।

चार दिन की तेजी के बाद 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत में 1,550 रुपये गिरकर 98,800 प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 1,00,350 रुपये प्रति 10 ग्राम था। एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने बताया कि वैश्विक और घरेलू कारणों से सोने में काफी उतार-चढ़ाव रहा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौते की घोषणा की, जिससे सुरक्षित निवेश वाले सोने में मुनाफावसूली हुई।

सर्राफा संघ के मुताबिक, चांदी की कीमत भी 740 रुपये गिरकर 98,200 रुपये प्रति किलो हो गई। बुधवार को यह 98,940 रुपये पर बंद हुई थी।फ्यूचर्स ट्रेड में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर जून महीने के सोने के सबसे ज्यादा बिकने वाले अनुबंध की कीमत 383 रुपये घटकर 96,707 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

विदेशी बाजारों में स्पॉट गोल्ड की कीमत 20.69 डॉलर या 0.62 फीसदी गिरकर 3,343.81 डॉलर प्रति औंस हो गई। स्पॉट गोल्ड वह सोना होता है, जिसे तत्काल खरीद और बिक्री के लिए बाजार में ले जाया जाता है, यानी इसका लेन-देन तुरंत किया जाता है।

Related Articles

Back to top button