‘हम गुनहगार हैं, अल्लाह हमें माफ करे, रब हमारे मुल्क की हिफाजत करे’

इस्लामाबाद: ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी ठिकाने नष्ट होने, आतंकियों के मारे जाने और फिर हमले करने की पाकिस्तान की कोशिशों के नाकाम होने के बाद पड़ोसी मुल्क हबड़बड़ाया हुआ है। न सिर्फ पाकिस्तान की हुकूमत और उसकी फौज, बल्कि उसके सांसदों को भी मुल्क की फिक्र सताने लगी है। गुरुवार को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में एक सांसद अपनी फिक्र जाहिर करते-करते गिड़गिड़ाने लगे।
ये सांसद हैं पाकिस्तान की सेना के पूर्व मेजर ताहिर इकबाल। गुरुवार को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में बोलते-बोलते उनका गला रुंध गया। उन्होंने कहा, ”मिलकर चलो और रब से दुआ कि हम तेरे आगे दरख्वास्त करते हैं कि इस मुल्क की हिफाजत करो। आपने (रब ने) कायदे-आजम से इंग्लैंड में मुलाकात की थी। आप उनके ख्वाब में आए थे और कहा था कि जाओ और जाकर पाकिस्तान का मसला हल करो, ये मुल्क बनकर रहेगा। अल्लाह-पाक ही इस मुल्क की हिफाजत फरमाएंगे। …शायद ये हमारी कमी है। हम मजबूर हैं। हम गुनहगार हैं। तू हमें माफ कर दे। हम तेरे आगे सिर झुकाते हैं। माफी मांगते हैं। इसमें दो राय नहीं है कि हम तेरे बड़े गुनहगार हैं। तू रहमत का बड़ा जर्रा भी भेजेगा तो हमारी कामयाबी होगी।’
पाकिस्तान सरकार के दावे पर उठाए सवाल
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की बहन अलीमा खान ने पाकिस्तान सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि शहबाज शरीफ की सरकार दावा कर रही है कि पांच भारतीय विमानों को मार गिराया, लेकिन भारतीय ड्रोन बिना किसी चुनौती के रावलपिंडी तक कैसे पहुंचे हैं? लगातार ड्रोन आ रहे हैं। सरकार का दावा झूठा है।