मुंबई। हाल ही में ‘हेट स्टोरी 4’ का ट्रेलर लांच हुआ है। इस ट्रेलर में अपने ग्लैमरस लुक से उर्वशी रौतेला इनदिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। विशाल पांड्या के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म ‘हेट स्टोरी 4’ इस साल 9 मार्च को रिलीज़ हो रही है। बहरहाल, हम इस फ़िल्म की नहीं बल्कि इस फ़िल्म में ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आने वाली ‘सेल्फी क्वीन’ उर्वशी रौतेला की बात कर रहे हैं! जी हां ‘सेल्फी क्वीन’! उर्वशी को सेल्फी लेना बहुत पसंद है। उन्हें जब भी मौका मिलता है वो सेल्फी लेने से नहीं चूकतीं। इन तस्वीरों में आप उनके इस शौक को अच्छे से देख सकते हैं।
उर्वशी लगातार सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इन तस्वीरों को अगर आप देखें तो साफ़ समझ आ जाता है कि उर्वशी को सेल्फी से कितना लगाव है।
24 वर्षीय उर्वशी ने अपने बॉलीवुड फ़िल्म कैरियर की शुरुआत अनिल शर्मा की एक्सन-रोमांच फ़िल्म ‘सिंह साब द ग्रेट’ से की थी। उसके बाद वो ‘भाग जॉनी’, ‘सनम रे’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ जैसी फ़िल्मों में देखी जाती रही हैं। बहरहाल, सेल्फी से उनके प्रेम का एक और सबूत इस तस्वीर में देखा जा सकता है!
गौरतलब है कि उर्वशी रौतेला पिछले साल रितिक रोशन की फ़िल्म ‘काबिल’ में एक स्पेशल डांस नंबर के लिए ख़बरों में थीं।