पिछले वर्ष एसटीएफ की सख्ती के बावजूद लखनऊ शहर के पेट्रोल पंप घटतौली करने से बाज नहीं आ रहे हैं। नया मामला आशियाना में पकड़ा गया है। घटतौली की शिकायत पर आशियाना में आईओसी के इंद्रा आटोमोबाइल्स फीलिंग स्टेशन पर सोमवार को बाट-माप विभाग व इंडियन ऑयल के अधिकारियों की टीम ने अलग-अलग पड़ताल की।

बाट-माप की टीम ने एक डिस्पेंसर यूनिट से जुड़े नोजल से लिए पांच लीटर पेट्रोल की माप में 20 मिली. की घटतौली पकड़ी। अधिकारियों ने वह नोजल सीज कर री-स्टैपिंग कराने का निर्देश दिया। बाट-माप निरीक्षक ने बताया कि पांच लीटर में 25 एमएल तक की कमी स्वीकृत श्रेणी के तहत गड़बड़ी मान कार्रवाई तय होती है।
आईओसी के अधिकारियों ने प्राथमिक जांच के बाद डिस्पेंसर यूनिट अथवा इससे जुड़ी नोजल में टैंपरिंग या चिप लगाने की आशंका से इंकार करते हुए मंगलवार को सघन जांच कराने की बात कही है।
… तो होगी कार्रवाई
वरिष्ठ अधिकारी एमके अवस्थी ने बताया कि पंप पूरी तरह से आटोमेशन युक्त है। जांच में डिस्पेंसर यूनिट से शिकायतकर्ता को डिस्पेंसर यूनिट से 56 लीटर पेट्रोल दिए जाने की पुष्टि हुई है। फिर भी डिस्पेंसर यूनिटों की सघन जांच कराएंगे और गड़बड़ी मिली तो पंप संचालक पर कंपनी कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता प्रो. आर्या को भी टीम ने पंप पर बुलाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।
Loading...