महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें राजघाट पर श्रद्धांजलि दी है। बता दें कि 30 जनवरी को महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
गांधी हत्याकांड की जांच कर रहे कपूर कमिशन ने लिखा कि 30 जनवरी से पहले भी गांधी जी को मारने के प्रयास हुए थे। 20 जनवरी 1948 को ही प्रार्थना सभा से करीब 75 फीट दूर एक बम फेंका गया था। इस कांड के दौरान मदनलाल पाहवा नाम का एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया था, जबकि 6 अन्य लोग टैक्सी से भाग गए थे। गांधी जी को मारने की 1934 से यह पांचवीं कोशिश थी।
कहा जाता है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कायर्कताओं में से कुछ इस काम को अंजाम देना चाहते थे। लेकिन इस नाकाम कोशिश के बाद नाथूराम ये जिम्मा अपने सर पर लिया।
उसने नारायण आप्टे और विष्णु रामकृष्ण करकरे के साथ पुणे में 30 जनवरी के अपने प्लान को पूरा करने के लिए योजना बनाई। इस योजना के तहत करकरे ने पहले ही दिल्ली पहुंचकर माहौल का जायजा लिया फिर 27 जनवरी को बंबई (अब मुंबई) से विमान आप्टे और गोडसे दिल्ली पहुंचे।
Delhi: Congress President Rahul Gandhi pays tribute to Mahatma Gandhi at Gandhi Smriti on his 70th death anniversary #MartyrsDay pic.twitter.com/9nBrfbyPKA
— ANI (@ANI) January 30, 2018