भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हाल ही में टेस्ट सीरीज खेली गई है। इस टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका टीम ने भारत को 2—1 से हराकर श्रृंखला पर कब्जा किया है।
भारतीय टीम ने जोहान्सबर्ग में खेले गये तीसरे टेस्ट मैच में अफ्रीका को 63 रन से हरा कर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। टीम के तेंज गेंदबाजों ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया है।
टेस्ट सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच 6 वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 1 फरवरी को खेला जाएगा। 6 वनडे मैचों की सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका व भारत के बीच 3 टी20 मैच की श्रृंखला खेली जाएगी। टी20 सीरीज का पहला मैच 18 फरवरी को खेला जाएगा।
टी20 सीरीज के लिए भारत के टी20 स्पेशलिस्ट सुरेश रैना की वापसी हो गई है। रैना को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के लिए टीम में चुना गया है। रैना अपनी फिटनेस को लेकर फिलहाल टीम से बाहर चल रहे है।