लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी फरारी लोकप्रिय कंपनी है। डिमांड को देखते हुए फरारी 488 सीरीज की नई कार पेश करने जा रही है। हाल ही में लॉन्च से पहले उसकी कुछ फोटोज और डिटेल देखी गई है। फरारी की नई कार फरारी 488 GTO है। यह सुपरकार 2018 जिनीवा ऑटो शो में डेब्यू कर सकती है।
Ferrari 488GTO के इंजन की बात करें तो इसमें टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन होगा। यह इंजन में 700बीएचपी से अधिक पावर जेनरेट करता है। इसके इंजन में हाइब्रिड तकनीक नहीं होगी।
इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो यह स्टैंडर्ड कार के मुकाबले 10 पर्सेंट हल्की है। नई सुपरकार में दोनों बम्पर्स, हुड और डोर पैनल्स को कार्बन फाइबर से बनाया गया है। फरारी 488 GTO में 20 इंच फुल कार्बनफाइबर वील्ज होंगे।
488 GTO का स्टाइल 488 चैलेंज रेस कार से इंस्पायर्ड है। इसका रियर लुक काफी अग्रेसिव है। दोनों टेल लैम्प्स के बीच एक बड़े कार्बन पीस को भी जगह मिली है। माना जा रहा है कि यह कार लिमिटेड एडिशन होगी यानी इसकी सीमित यूनिट्स ही बनेंगी।