संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। जिससे दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर समेत पूरी टीम खुश है। फिल्म ने दूसरे दिन ही कुल 56 करोड़ की कमाई कर ली है। यही नहीं सेटेलाइट्स राइट्स से जो कमाई हुई है उससे फिल्म का बजट पहले ही निकल चुका है।
सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर यूजर्स में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है। दीपिका के फैंस ने ट्विटर पर ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ का ट्रेंड चलाया। जिससे दीपिका भी काफी खुश हुई और उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया।‘पद्मावत’ को इतने जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद दीपिका पादुकोण ने इस सक्सेस को राजस्थानी अंदाज में सेलिब्रेट करने का फैसला लिया और वह मुंबई के एक मशहूर रेस्टोरेंट में पहुंची। जहां उन्होंने पारंपरिक राजस्थानी खाना खाया।
दीपिका पादुकोण इस दौरान पारंपरिक ड्रेस में दिखी। उन्होंने सब्यसाची का ग्रीन कलर का आउटफिट पहना था। जिसके साथ उन्होंने तनिष्क की एथनिक ज्वैलरी पहनीं। दीपिका को रेस्टोरेंट में देखकर उनके फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा।बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ‘पद्मावत’ ने दूसरे दिन करीब 32 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म ने पहले दिन 19 करोड़ रुपए कमाए जबकि 24 जनवरी को पेड प्रिव्यू शो में फिल्म ने 5 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। इस तरह फिल्म कुल 56 करोड़ रुपए कमा चुकी है।