पीएम मोदी और उनकी नीतियों की तारीफ करने वाले अभिनेता अनुपम खेर एक बार फिर अपने बयानों की वजह से चर्चा में आ गए है। हाल ही में अनुपम खेर ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘किसी की बाल्टी होने से अच्छा है, मोदी का चमचा होना।’
शो में जब उनसे पूछा गया कि आप जिस तरह से पीएम मोदी की तारीफें करते हैं उसे देखते हुए ही लोग आपको उनका चमचा बता देते हैं। इस पर अनुपम खेर ने कहा, ‘लोग ठीक बोलते हैं। हां मैं मोदी का चमचा हूं। किसी और की बाल्टी होने से तो अच्छा ही है कि मैं मोदी का चमचा बन जाऊं।’
अनुपम खेर को उनकी फिल्मों के अलावा उनके मोदी सरकार के समर्थन में बयानबाजी के लिए भी जाना जाता है। अनुपम खेर अभी देश के नामी एक्टिंग स्कूल फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के चैयरमैन का पद भी संभाल रहे हैं।
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब अनुपम खेर ने प्रधानमंत्री की तारीफ की हो बता दें कि कश्मीरी पंडितों को लेकर भी अनुपम खेर आवाज उठाते रहे हैं।