आमिर खान की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ चीन में लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। केवल 15 करोड़ में बनीं इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है। पहले हफ्ते की चाइनीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट आ गई है।
फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी कि फिल्म ने शुक्रवार को 68.9 लाख डॉलर, शनिवार को 105.4 करोड़ डॉलर, रविवार को 98.9 लाख डॉलर, सोमवार को 50.1 लाख डॉलर, मंगलवार को 48.7 लाख डॉलर, बुधवार को 45.2 लाख डॉलर और गुरुवार को 42.3 लाख डॉलर की कमाई की है। इस तरह फिल्म ने सात दिन में 4.61 करोड़ डॉलर यानी 293.19 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
भारत में ये फिल्म पिछले साल अक्टूबर में रिलीज हुई थी।ये फिल्म एक टीनएज लड़की के सिंगर बनने की इच्छा और संघर्ष पर आधारित है। फिल्म का मुख्य किरदार दंगल गर्ल जायरा वसीम ने निभाया है।
‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने न सिर्फ चीन में ‘दंगल’ के कमाई के रिकॉर्ड को धराशायी किया है बल्कि यह चीन की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म भी बन गई है। चीन में दुनिया भर की फिल्मों को लागू करने के कुछ कायदे कानून हैं, जिनके तहत ही फिल्में रिलीज की जाती हैं।
Loading...