आज पूरे देश में 69वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। राजपथ पर परेड के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा राष्ट्रपति भवन में ‘ऐट होम रिसेप्शन’ का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से आमना सामना हुआ।
अक्सर एक दूसरे पर तीखा हमला बोलने वाले इन नेताओं का आमना-सामना होने पर चेहरे पर मुस्कराहट देखी गई। पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री को नमस्कार किया। तो वहीं राहुल गांधी के साथ हाथ मिलाकर उनका अभिवादन किया।
राष्ट्रपति के ‘ऐट होम रिसेप्शन’ में कई पक्ष-विपक्ष के नेता मौजूद रहे। भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। वहीं इस दौरान म्यांमार की फर्स्ट काउंसलर आंग सान सू भी मौजूद रही।बता दें कि गणतंत्र दिवस के 70 सालों के इतिहास में यह पहली बार है जब देश में एक साथ दस देशों के प्रतिनिधियों को विशिष्ठ अतिथि बनाया गया है। पीएम ने आसियान देशों के प्रधानमंत्रियों को इसमें आमंत्रित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने इन देशों के छह राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी की।