काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार के सामने आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई के कार्यकर्ताओं ने पकौड़े बेचकर बेचकर प्रधानमंत्री के बयान पर विरोध दर्ज कराया। प्रधानमंत्री पर युवाओं को रोजगार न दे पाने का आरोप लगाते हुए छात्र नेता अर्पित गिरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया पर पिछले तीन वर्षों में दो करोड़ लोगों को बेरोजगार कर दिया।
ईष्टदेव पांडेय ने कहा कि पीएम मोदी विरोध के स्वर नही सुनना चाहते। छात्रों ने मांग किया कि कानपुर में गिरफ्तार छात्रों को रिहा कर उन पर लगे सभी प्रकार के फर्जी मुकदमों को वापस लेने की मांग की। मिर्जापुर में कांग्रेसजनों ने कलेक्ट्रेट परिसर में पकौड़े बेचकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान कांग्रेसजनों ने अपनी डिग्रियों की फोटो कापियों पर पकौड़े बेचकर विरोध जताया। पूर्व मड़िहान विधायक ललितेश पति त्रिपाठी ने युवाओं को पकौड़ी बनाने का प्रशिक्षण भी दिया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भी बेरोजगार हैं। वहीं प्रधानमंत्री द्वारा रोजगार देने की बजाए हतोत्साहित करने वाला बयान दिया जा रहा है।