इन दिनों तो छोटे परदे के हैंडसम स्टार कुशाल टंडन काफी ज्यादा सुर्खियों में चल रहे है. कुशाल अपने नेगटिव कमेंट और कुछ कॉन्ट्रोवर्सीज को लेकर चर्चाओं में है. हर दूसरे दिन कुशाल किसी ना किसी के साथ लड़ाई-झगड़ा करते हुए नजर आ ही जाते है.
इस बार कुशाल का मुकाबला बिगबॉस के विनर गौतम गुलाटी से हुआ है. दरअसल एक कैलेंडर लॉन्चिंग के दौरान गौतम ने मीडिया ने पूछा कि इन दिनों वो क्या कर रहे है साथ ही ये भी पूछा कि क्या वो किसी टीवी शो में नजर आने वाले है. इस सवाल का गौतम ने जवाब दिया कि, ‘टेलीविजन मैंने बहुत सालों तक किया है. अब मुझे इसे करने में कोई दिलचस्पी नहीं है.’
गौतम ने अपनी बातचीत में आगे कहा कि, ‘यह मेरे लिए सर्कस से कम नहीं और मैं मंकी नहीं हूं.’ गौतम के ऐसा जवाब देने पर कुशाल टंडन काफी भड़क गए और उन्होंने गुस्से में गौतम के लिए ट्वीट पर कहा कि, ‘नॉट माइ सर्कस, नॉट माइ मंकी… ऐसी बात तुमने कही भी कैसे गौतम. तुम कहां से आये हो. कहां तक जाओगे. कहां तक गये हो. तुम तो टीवी पर मंकी भी नहीं हो. इस सर्कस की रिस्पेक्ट करो.’
इतना ही नहीं कुशाल ने आगे कहा कि, ‘यह शो बिज़ एक सर्कस है और यहां हम सब जानवर हैं. कोई टाइगर्स है, कोई हॉर्स है और कुछ मंकी भी हैं.’ कुशाल यही शांत नहीं हुए उन्होंने गौतम की फिल्म मिस्टर लंदन का भी ट्वीटर पर मजाक बनाया. कुशाल ने लिखा कि, ‘गौतम ने कहा था कि वो अपनी फिल्म के लिए लन्दन में शूटिंग में बिजी है ऐसी फिल्म जिसका कोई अतापता ही नहीं है.’
not my circus not my monkey !? Wel were did u come frm wr did u go ?U were not even a monkey of tv Respect the circus ! This show bizz is a circus and there are all sorts of animals ! Sum r tigers , horse , blah n monkey ! R u even dat ? #repect d medium !Mr London movie ? https://t.co/V5sXKANJUh
— KUSHAL TANDON (@KushalT2803) January 17, 2018